हेलो हमारे प्रिय पाठको अगर आप भी अपने बिजनेस की शुरुआत करने की सोच रहे हैं और आप कंफ्यूजन में है कि कैसे और कौन सा बिजनेस किया जाए जिसमें कम से कम घाटा और ज्यादा से ज्यादा मुनाफा हो, तो मैं आपको आज इस लेख के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही मुर्गी पालन लोन योजना के बारे में बताऊंगा जिससे आप लोन लेकर अपने व्यापार को आगे बढ़ा सकते हैं. यह अच्छा मौका है उन लोगों के लिए भी जिनके पास पूंजी नहीं होती है और वह अपना व्यवसाय नहीं कर पाते हैं.
मुर्गी पालन लोन योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई है और जो भी भाई या बहन मुर्गी पालन का व्यवसाय करने को सोच रही हैं तो उनके लिए यह एक अच्छा अवसर है. मुर्गी पालन लोन योजना से संबंधित अगर आप जानकारी हासिल करना चाहते हैं तो आप हमारे इस लेख को पूरा अंतिम तक जरूर पढ़ें. क्योंकि इस लेख में-
मैंने मुर्गी पालन लोन योजना को बहुत ही सरल शब्दों में और सही ढंग से समझाने का प्रयास किया है. अगर आप अगर आप इस लेख को पूरा पढ़ते हैं जो कि पढ़ने में दो-चार मिनट ही लगेंगे तो मैं विश्वास के साथ कहता हूं कि आप इस योजना के बारे में सब कुछ जान जाएंगे.
NOTE: Poultry Farm
यदि आप किसी और राज्य से भी है तो आप Up Poultry Farm Scheme के इस लेख को पढ़ सकते है क्यूंकि मैंने इस लेख में मुर्गी पालन के विषय में सम्पूर्ण जानकारी देने का प्रयास किया है. यदि आप किसी और राज्य से है और आप इस व्यसाय को शुरू करना चाह रहे है,और आपको कोई जानकारी चाहिए तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करे मैं उत्तर जरुर दूंगा.
लेख | UP Murgi Palan Loan Yojana |
उद्देश | इस योजना का उद्देश मुर्गी पालन को बढ़ावा देना है |
लेखक | पवन यादव |
लेख अपडेट | YES |
Any Query | Please Comment in Comment Box |

इस व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए इस योजना का शुभारंभ किया गया है– UP murgi palan loan
जिससे उत्तर प्रदेश में मुर्गी पालन करने वालों की आय में बढ़ोतरी हो सके, और कुकुट पालन को तेजी से आगे बढ़ाया जा सके इसके लिए कुक्कुट विकास नीति जारी कर दी गई है. आपको बता दें कि मुर्गी पालन देश की आय में एक बहुत बड़ा हिस्सा होता है, जिसे देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने इस व्यापार के लिए लोन की व्यवस्था की है.
जिससे लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो सके और इस व्यवसाय से प्रदेश में मांस और अंडे की मांग को भी पूरा करने में आसानी होगी. इस योजना में किसान और युवा दोनों ही अपनी अतिरिक्त आय के लिए इस योजना को शुरू कर सकते हैं इस योजना में स्कीम के अंदर लोगों को मुर्गी पालन करने के लिए लोन के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे वह अपना मुर्गी पालन का व्यवसाय अच्छे से कर पाएंगे .
क्या है उत्तर प्रदेश की कुक्कुट या मुर्गीपालन लोन योजना 2020
दिन प्रतिदिन हमारे देश में अंडे और मांस खाने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. सन 2018 आंकड़े के हिसाब से देश में अंडे और मांस की मांग बहुत अधिक है जबकि इसका व्यवसाय करने वाले लोग बहुत ही कम है.
भारतीय पोषण अकादमी के आंकड़े के अनुसार देश में प्रतिवर्ष एक व्यक्ति पर अंडा खपत करीब 180 है औसतन देखा जाए तो एक व्यक्ति 180 अंडे साल में खाता है वहीं दूसरी तरफ अगर हम राष्ट्रीय उपलब्धता की बात करें तो 55 अंडे हैं. जबकि उत्तर प्रदेश में यह 23 अंडे हैं. वहीं अगर मास की बात करें तो इसकी प्रति व्यक्ति पर सालाना खपत करें 11 किलोग्राम तक है. वही राष्ट्रीय उपलब्धि केवल २.5 kg ढाई किलोग्राम हैं.
ऊपर दिए गए आंकड़े के अनुसार यह साफ पता चलता है कि इस व्यापार में आने वाले समय में कितना फायदा है. हम कह सकते है की मुर्गी पालन का व्यवसाय करना सचमुच एक फायदे का सौदा है.
Poultry farming / Murgi Palan loan योजना में कितना मिलेगा लोन–
उत्तर प्रदेश की मुर्गी पालन योजना के तहत मुर्गी पालन फार्म खोला जा सकता है. पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए लागत का कुछ प्रतिशत आवेदक को वहन करना होगा या यूं समझें कि पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए जो उसके कुल खर्चे आयेंगे उसका कुछ प्रतिशत आवेदक को हीं वहन करना पड़ेगा, जबकि बचा हुआ पैसा बैंक से लोन के रूप में दिया जाएगा.
इस योजना के माध्यम से कितने मुर्गियों से शुरू किया जा सकता है व्यवसाय
इस योजना या स्कीम के माध्यम से आवेदक 10,000 मुर्गियों या 30,000 मुर्गियों की कमर्शियल यूनिट शुरू कर सकता हैं. अगर आप 10,000 मुर्गियों की कमर्शियल यूनिट की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आपको ₹70 लाख की आवश्यकता होगी, जिसमें से 21 लाख रुपए आपको खुद वहन करना होगा और ₹49 लाख का लोन बैंक से पास कराना होगा.
और यदि आप 30,000 मुर्गियों की कमर्शियल यूनिट की शुरुआत करना चाहते हैं तो 1.6 करोड़ रूपए की आवश्यकता होगी, जिसमें से ₹54 लाख आपको खुद वहन करने होंगे और 1.06 करोड़ रूपए का लोन बैंक से पास कराना होगा.

पोल्ट्री फार्म लोन योजना के लाभ | Murgi Palan Loan Yojana Ke Labh
- 10 हजार पक्षियो के पालन हेतु 49 लाख रूपए का बैंक से लोन लिया जा सकेगा, जबकि 30 हजार मुर्गियों के पालन हेतु 1.06 करोड़ तक का लोन दिया जाएगा.
- इस योजना को करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार आपको लाइसेंस देगी.
- आपको इसके लिए स्वच्छता का प्रमाण पत्र दिलाने में सरकार की तरफ से मदद मिलेगी.
- इस योजना से राज्य में अधिक मात्रा में रोजगार अवश्य पैदा होंगे.
- जो इस व्यवसाय की शुरुआत करेगा उसके आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
- और प्रदेश में अंडे और मांस की मांग की पूर्ति हो पाएगी.
- पशुपालन और किसानों की आय में वृद्धि होगी.
उत्तर प्रदेश मुर्गी पालन लोन योजना के लिए पात्रता एवं शर्तें क्या है| Uttarpradesh Murgi Palan
- केवल उत्तर प्रदेश के निवासी ही इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- आवेदन करने वाले के पास कम से कम 3 एकड़ जमीन होनी चाहिए.
- आवेदन करने वाले की जमीन हाईवे जल स्रोत आबादी आदि से 500 मीटर दूरी पर होनी चाहिए.
- इस योजना को शुरू करने के लिए आपके पास बॉयलर पोल्ट्री फार्मिंग के लिए 6 एकड़ भूमि भी होना जरूरी है.
- बैंक में बचत खाता होना अनिवार्य है.
- पोल्ट्री फार्मिंग की प्रोजेक्ट फाइल तैयार होनी चाहिए.
मुर्गी पालन लोन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज–Documents required for poultry loan scheme
- ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, वोटर आईडी, या आधार कार्ड में से कोई एक दस्तावेज होना अनिवार्य है.
- एड्रेस प्रूफ के लिए राशन कार्ड, बिजली बिल, पानी का बिल इन में से किसी एक का होना अनिवार्य है.
- पासपोर्ट साइज फोटो.
- आपको प्रोजेक्ट फाइल देनी होगा
- बैंक खाते का स्टेटमेंट भी देना होगा.
Up Poultry Form Scheme Registration 2020|| मुर्गी पालन लोन योजना
मुर्गी पालन व्यवसाय के लिए अगर आप लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा इस योजना से जुड़े फॉर्म इस लिंक पर क्लिक करके हासिल कर सकते हैं. CLICK KRE
इस योजना से जुड़ी सभी जानकारी के पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. official website Click kare
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई मुर्गी पालन लोन योजना के बारे में बस इतना ही अगर आप कुछ और जाना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें मैं उसका रिप्लाई जरूर दूंगा
अगर आप मुर्गी पालन या पोल्ट्री फार्मिंग करना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढ़ सकते है आपको बहुत कुछ सिखने को अवश्य मिलेंगा
मेरा अनुभव मुर्गी पालन व्यवसाय को लेकर जरूर पढ़ें अगर आप मुर्गी पालन व्यवसाय करना चाहते हैं.
Murgi Palan | Poltry Farming कैसे करे
आप मुर्गी पालन का व्यवसाय कम लागत में शुरू कर सकते हैं, जी हां मेरे प्रिय पाठकों अगर आप इस व्यवसाय को करने की सोच रहे हैं तो आप यह व्यवसाय सिर्फ 5 मुर्गियों से भी शुरू कर सकते हैं, और लाखों मुर्गियों के साथ बिजनेस का रूप दे सकते हैं. मैं आपको सच बताऊं तो लाखों लोग इस कारोबार से जुड़ कर बहुत अधिक मुनाफा कमा रहे हैं.
इस व्यवसाय की तरफ काफी लोग आकर्षित हो रहे हैं. वह भी चाहते हैं कि मैं इस व्यवसाय को करूं और अच्छी खासी आमदनी करूँ तो बिल्कुल अगर आपने सोच ही लिया है, तो इस व्यवसाय को आप 5 मुर्गियों से भी शुरू कर सकते हैं अगर आपके पास ज्यादा पूंजी नहीं है तो.
सिर्फ डेढ़ से दो लाख की पूंजी लगाकर भी आप आसानी से मुर्गी पालन का काम शुरू कर सकते हैं.
जानें मुर्गियों में होने वाली बीमारियां और उनके टीके
अगर आप चाहते हैं कि इस व्यवसाय में अधिक से अधिक मुनाफा हो तो आपको मुर्गियों की सही तरीके से देखभाल करनी चाहिए समय समय पर टीकाकरण और साथ ही साथ आहार का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
अगर आप भी चाहते हैं कि पोल्ट्री फार्म में रोगों को फैलने से रोका जाए तो आपको उसके लिए उचित प्रबंध के साथ-साथ टीकाकरण समय-समय पर कराना बहुत जरूरी है. टीकाकरण कराने से मुर्गियों में मृत्यु दर में काफी गिरावट आती है, और किस बीमारी के लिए कौन सा टीका लगवाना चाहिए, किस आयु में लगवाए और कैसे लगवाना है इसके बारे में मैं आपको नीचे बता रहा हूं आप उसे ध्यान से जरूर पढ़ें.
ध्यान दे:-
यदि आप अपने फॉर्म में चूजे ला रहे हैं तो 6 दिन के बाद ही उन में टीकाकरण कराने की प्रक्रिया शुरू कर देनी चाहिए–
मुर्गिंयों के लिए सारिणी– ब्रायलर (मांस) मुर्गी के लिए- १.बीमारी- रानीखेत टीका- एफ/बी—1 आयु- चार से छह दिन पर कैसे दें- आंख—नाक से 1—1 बूंद या पीने के पानी में २.बीमारी- गंबोरो टीका- स्टैडर्ड/जीओरजिया इंटरमीडिएट प्लस आयु- 12—14 दिन
अंडा देने वाली मुर्गियों एवं ब्रीडर मुर्गियों के लिए टीकाकरण सारिणी १.बीमारी- मैरेक्स टीका- एच वी टी आयु – एक दिन कैसे दें- 0.1 मि.ली. चमड़ी के नीचे २.बीमारी- रानीखेत टीका- एफ/बी—1 आयु- 4—6 दिन.
बीमारी- रानीखेत टीका- आर 2 बी या आर डी कोल्ड वैक्सीन आयु- 60 दिन कैसे दें- 0.25—0.5 मि.ली.चमड़ी के नीचे ४.बीमारी- गंबोरो टीका- स्टैडर्ड/जीओरजिया इंटरमीडिएट प्लस आयु- 15—16 दिन कैसे दें- आंख—नाक में एक—एक बूंद या पीने के पानी में ५.बीमारी- आईबी टीका- आईबी आयु- 21 दिन कैसे दें- दो—दो बूंद पाने के पानी में
बीमारी- फाउल पॉक्स या माता रोग टीका- माता का टीका आयु- 42 दिन कैसे दें- 0.1 मि.ली पंख के नीचे या मांस में ७.बीमारी- गंबोरो, रानीखेत एंव आई बी टीका- कील्ड टीका (मल्टीकम्पोनेंट) आयु- 112 दिन कैसे दें- 0.5 मि.ली. चमड़ी के नीचे.
UP Bhulekh | यूपी (उप ) भूलेख ऑनलाइन खसरा खतौनी नकल जमाबंदी | Bhulekh Uttar Pradesh|
लोन लेकर शुरू कर सकते हैं मुर्गी पालन का काम, होगी शानदार कमाई–
You can start poultry farming with a loan, it will be a great income.
अगर आप लोन लेकर शुरू करना चाहते हैं मुर्गी पालन का व्यवसाय तो मैं आपको कुछ ऐसी बातें बताने वाला हूं जो आपके लिए कारगर साबित होगी. मैं आपको बताना चाहूंगा इस लेख के माध्यम से की पोल्ट्री फार्मिंग सच में एक ऐसा काम है जो कम लागत में आपको अच्छा मुनाफा करा सकती है, मुर्गी पालन का काम पशुपालन से जुड़ा होता है जैसा कि आप जानते ही होंगे.
दिन प्रतिदिन चिकन और अंडे की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, इसलिए यह व्यवसाय एक बड़ा व्यवसाय बन चुका है. इसे कुकुट पालन भी कहते है. कुकुट पालन को आप एक छोटे स्तर से लेकर एक बड़ी इंडस्ट्री के रूप में स्थापित कर सकते हैं. केंद्र और राज्य सरकारें भी इस व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर लोन और ट्रेनिंग की सहूलियतें देती रहती हैं.
अगर आप गांव या देहात में रहते हैं तो आप अपने घर के पीछे भी इसे छोटे स्तर पर शुरू कर सकते हैं और बैकयार्ड मुर्गी पालन के लिए भी सरकार मदद करती हैं.
मुर्गी पालन व्यवसाय के लिए जमीन की जरूरत होगी–
पोल्ट्री फार्मिंग की शुरुआत करने के लिए आपको सबसे पहले जगह का चुनाव करना होगा, अगर आप गांव में रहते हैं या फिर शहर में रहते हैं तो आपको थोड़ी दूरी पर इसके लिए जगह का चुनाव करना चाहिए, क्योंकि मुर्गियों को प्रदूषण से बचाना चाहिए. पोल्ट्री फार्मिंग के लिए ऐसी जगह का चुनाव करना चाहिए जहां पर साफ पानी, साफ हवा और धूप और साथ ही साथ वाहनों के आने-जाने का अच्छा इंतजाम हो सके इसका ध्यान जरुर रखना चाहिए.
मुर्गी पालन के लिए लोन और सब्सिडी के बारे में जानते हैं–
पोल्ट्री फार्मिंग कारोबार को बढ़ावा मिल सके इसलिए समय-समय पर बैंक लोन तो देती रहती है, साथ ही साथ सरकार लोन पर सब्सिडी भी देती है. मुर्गी पालन के लिए सरकार 25% तक सब्सिडी देती है sc-st वर्ग के लोगों के लिए या सब्सिडी 35 प्रतिशत तक है. नाबार्ड बैंक मुर्गी पालन पर सब्सिडी देता है. आपको यह जानकर अच्छा लगेगा कि मुर्गी पालन के लिए कोई भी व्यक्ति बैंक से लोन ले सकता है.
कैसे ले सकते हैं आप मुर्गी पालन के लिए बैंक से लोन-
अगर आप मुर्गी पालन का बिसनेस करना चाहते हैं तो आप किसी भी सरकारी बैंक से इसके लिए लोन ले सकते हैं. जैसे कि भारतीय स्टेट बैंक इस काम के लिए कुल लागत का 75% तक लोन आपको आसानी से अप्रूव कर देती है. केवल आपको सभी जरुरी दस्तावेज को तैयार करके बैंक को देना होता है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपको 5000 मुर्गियों के पोल्ट्री फार्म के लिए ₹300000 तक का कर्ज देती है और आप भारतीय स्टेट बैंक से ₹900000 तक का कर्ज आसानी से ले सकते हैं, और लिए गए लोन को आप 5 साल में वापस कर सकते हैं. अगर किसी वजह से 5 साल के अंदर आप क़र्ज़ नहीं चुका पाते हैं तो बैंक आपको 6 महीने का समय और देती है.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने मुर्गी पालन के लिए लोन देने वाली योजना का नाम बॉयलर प्लस योजना रखा है. मुर्गी पालन योजना के तहत मुर्गी पालन के लिए कमरा बनवाने, उपकरण खरीदने और मुर्गी खरीदने के लिए भी बैंक आपको लोन देती है.
बैंक से लोन लेने के लिए जरूरी कागजात
- अगर आप मुर्गी पालन के लिए लोन लेना चाहते हैं तो आपके पास पहचान प्रमाण पत्र जैसे वोटर आईडी कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट होना चाहिए.
- पासपोर्ट आकार की दो फोटो.
- और आपके पास पते के प्रमाण में जैसे राशन कार्ड, बिजली बिल, टेलीफोन बिल, पानी बिल या फिर लीज एग्रीमेंट की होना चाहिए.
- मुर्गी पालन की प्रोजेक्ट रिपोर्ट होना अनिवार्य है.
- बैंक अकाउंट स्टेटमेंट की फोटोकॉपी होना अनिवार्य है.
और इस तरह आप सभी दस्तावेज को पूरा करके आप बैंक से लोन ले सकते हैं और अपना मुर्गी पालन का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं. मुर्गी पालन से जुड़ी और बातें या और अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी बैंक से संपर्क कर सकते है.
Polutry Farming/ Murgi Palan Project Cost for Broiler Farm
Project Report for ३००० Nos. Broiler Birds
Economic Parameters:
1 No. of birds ३०००
2 Cost of construction of sheds 200
3 Cost of equipments 15
4 Cost of day old chicks 22
5 Feed requirement per bird 3.5
6 Average cost of feed 21
7 Weight on selling 2 per bird
8 Selling price of birds 67 kgs
9 Mortality rate 5% kgs
10 Income from manure 1.5 kgs
11 Interest rate 12%
12 Depreciation of building and equipments 10% building 5% machinery
13 Total time for repayments 6
14 Beneficiaries contribution to project 20%
15 No. of batches reared per annum
a) First year 5
2) Second year onwards 6
16 Labour 200 per day
17 Medicine cost per bird 5
Expenditure on purchase of chicks, insurance, feed, cost of sheds and equipment is admissible. Expenditure on cost of land or other buildings is not admissible.
S.No. and Items
1. Cost of sheds 3000 sq. ft * 200 per sq. ft = 600,000
2. Cost of Store Room 300 sq. ft * 250 per sq. ft = 75,000
3. Office 200 sq. ft * 300 per sq. ft = 60,000
4. Expenditure on water supply 40,000
5. Installation of electricity 25,000
6. Cost of equipments ३०००* 15 per bird = 45000
Total= 8,45,000
Recurring Expenditure for 1st 4 batches
1. Cost of chicks 3000 nos. 22 per chick= 66,000
2. Cost of feed 3000 nos.* 21 per kg = 63000
3. 3000 nos *3.5 per chick= 10500
4. Cost of medicines, vaccines etc. 3000 nos.* 5 per chick =15,000
5. Labour cost for 3 months 1 Labour * 6000 per month = 18,000
Total = 172,000
Total Project Cost: 845000 + 172000=1017000
Bank loan 80% = 8,13,000
Beneficiary’s Contribution 20%= 204000
NOTE : यदि आप मुर्गी पालन का बिसनेस शुरू करना चाहते है तो आपको सबसे रिपोर्ट तैयार करना चाहिए.
कोई भी बिसनेस को शुरू करने से पहले आपको रिसर्च कर लेना चाहिए ताकी आगे चल के कोई समस्या न हों.
Polutry Farming/ Murgi Palan Project Cost for Broiler Farm- if you want to that project pdf file with full details so please comment me. Thank you
यदि अभी भी आपको मुर्गी पालन के बारे में कुछ जानना है या मुर्गी पालन लोन योजना के बारे में कुछ और जानना चाहते हैं तो बेहिचक आप मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें मैं उसका उत्तर जरूर दूंगा, तब तक के लिए अपना ख्याल रखें अपनी फैमिली का ख्याल रखें और फैमिली के साथ रहें हंसते रहें मुस्कुराते रहें और अपने जिंदगी का आनंद उठाते रहे जय हिंद.
FAQ- Frequently Asked Question Polutry Farming/ Murgi Palan
एक चूजा लगभग कितने रूपए का पड़ता है?
1 चूजा करीब २२-24 रूपए का पड़ता है. लेकिन अलग- अलग बाज़ार में एक चूजे का मूल्य अलग हों सकता है.
35 से 40 दिन में.
२.5 किलोग्राम लगभग
लगभग 100 रूपए
१८० से 200 रूपए करीब.
मैनेजमेंट अच्छा होगा तो लाभ भी अच्छा होगा .
Polutry/ Murgi की देशी नसले कौन कौन सी है?
कुछ देशी नसले अलग-अलग राज्य की-
नस्लें | गृह क्षेत्र/ राज्य |
अंकलेश्वर | गुजरात |
एसील | आंध्र प्रदेश और मध्य प्रदेश |
बुसरा | गुजरात और महाराष्ट्र |
चिट्टागोंग | मेघालय और त्रिपुरा |
पगंनकी | आंध्र प्रदेश |
दाओथीगिर | असम |
धागुस | आंध्र प्रदेश और कर्नाटक |
हरिनघाटा ब्लैक | पश्चिम बंगाल |
काडाकनाथ | मध्य प्रदेश |
कालास्थी | आंध्र प्रदेश |
कश्मीर फेवीरोल्ला | जम्मू व कश्मीर |
मिरी | असम |
निकोबारी | अंडमान एवं निकोबार |
पंजाब ब्राउन | पंजाब व हरियाणा |
टेल्लीचेरी | केरल |
Polutry Farming/ Murgi Palan से जुड़े प्रशन आप कमेंट में भी कर सकते है. मैं उसका उत्तर आपको 24 से 48 घंटे के अन्दर देने की पूरी कोशिश करूँगा.
ध्यान दे
पोल्ट्री फार्म शुरू करने जा रहे है तो निचे दिए नियमो को ध्यान में अवश्य रखे
मुर्गी पालन के व्यवसाय में सफल होने के निचे दिए गए नियमो को ध्यान में अवश्य रखना चाहिए
- अपना पोल्ट्री सेक्टर चुनें
- पक्षी का प्रकार चुनें
- अपना फार्म का लोगो (Logo design) बनवाए
- पोल्ट्री फार्म का स्थान निर्धारित करें
- वित्तीय सहायता प्राप्त करें
- अपने पोल्ट्री फार्म के बारे में लोगो को बताएं
- पोल्ट्री फार्म में काम करने के लिए लोगो की नियुक्ति करे
- पोल्ट्री फार्म की एक वेबसाइट बनवाएं
- मार्केटिंग करे
Abadi se 50-100 meter ki duri par poultry farm ban gaya hai. License mil payega kya.
Ya mujhe ese band karna pad jayega..