हेलो मेरे प्रिय पाठको आज मैं आपको इस लेख के माध्यम से बताऊंगा की Poultry Farm loan in bihar या मुर्गी पालन के लिए आप लोन कैसे ले सकते हैं और बिहार सरकार द्वारा चलाई गई मुर्गी पालन लोन योजनाओं के बारे में बताऊंगा. अगर आप बिहार के निवासी हैं तो दोस्तों नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बताएं कि बिहार में आप कहां से रहने वाले हैं.
सबसे पहले आइए जानते हैं कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से लोन लेने के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं अगर आप Bihar में रहते हैं और Poultry Farm/ Murgi Palan के लिए Loan लेना चाहते है तो इस लेख के माध्यम से आप बहुत कुछ जान पायेंगे जैसे की आप अधिकतम कितना लोन ले सकते है, और कौन- कौन से दस्तावेज की आवश्कता पड़ेगी इत्यादि.
लेख | Poultry Farm loan in bihar | |||
भाषा | हिंदी | |||
लेखक | पवन यादव |
अधिकतम कितना Poultry Loan मिल सकता है–
- अधिकतम आपको कितना लोन मिल सकता है यह सब कुछ निर्भर करता है आपके प्रोजेक्ट मॉडल के उपर जो आपने बनाया है. जैसे की आप कितने मुर्गियों से शुरू करना चाहते हैं इत्यादि. वैसे आप कम कम से 2 लाख रूपए का लोन लेके भी इस व्यसाय को शुरू कर सकते है.
Murgi palan training center in Bihar | Poultry farming training in Patna हिंदी
Poultry Farm/ Murgi Farm Loan in bihar
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया पोल्ट्री लोन की विशेषताएं:-
- इस बैंक से आपको पोल्ट्री फॉर्म शुरू करने के लिए और अन्य उपकरणों के निर्माण के लिए लोन देती है.
- अधिकतम 5 वर्षों के लिए लोन ले सकते हैं.
- ब्याज दर १०.60 प्रतिशत
Eligibility for Poultry Loan SBI
जो भी व्यक्ति Murgi farm के लिए लोन लेना चाहता है उसे मुर्गी पालन का अनुभव होना आवश्यक है या फिर किसी पोल्ट्री फॉर्म में इसकी ट्रेनिंग ली हो तो आप आसानी से SBI Poultry Loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
जानें मुर्गियों में होने वाली बीमारियां और उनके टीके– click here
Poultry Loan SBI जरूरी दस्तावेज
- पहचान पत्र इनमें से कोई एक- Voter ID card/PAN card/Passport/ Aadhaar card,/Driving License.
- पते का सबूत इनमे से कोई एक – Voter ID card/Passport/Aadhaar card/Driving license
- मुर्गी पालन से संबंधित प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी प्रस्तुत करना होगा, सिर्फ वही प्रमाण पत्र मान्य होंगे जो सरकारी संस्थान अथवा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से प्राप्त किया गया हों.
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- बैंक डिटेल
- पोल्ट्री प्रोजेक्ट फाइल
Poultry Farm loan in bihar की अधिक जानकारी के लिए आप SBI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ले सकते है.
Official website SBI Poultry Loan link- click here
Poultry Farm loan in bihar- निचे दिए गए बैंक में आप मुर्गी पालन लोन के आवेदन कर सकते है :-
- Bank Of Baroda
- Central Bank Of India
- HDFC
- State Bank Of India
- Punjab National Bank
- Gramin Bank Etc.
क्या आप Bihar राज्य में POULTRY FARMING/ MURGI PALAN के व्यवसाय को Loan लेकर शुरू करने की सोच रहे हैं, अगर हां तो आपको मैं बता दूं कि उत्तर प्रदेश राज्य के एक भाई ने मुर्गी पालन के बारे में विस्तार से बताया है उम्मीद करता हूं कि आप उस लेख को पढ़कर जरूर कुछ सीख पाएंगे.
मेरा अनुभव मुर्गी पालन व्यवसाय को लेकर जरूर पढ़ें अगर आप मुर्गी पालन व्यवसाय करना चाहते हैं. CLICK HERE
मेरे प्यारे बिहार वासियो आप मुझसे कुछ भी पूछना चाहते हैं या फिर आपको इस Poultry Farm loan in bihar लेख के बारे में कुछ और जानना है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें मैं उसका रिप्लाई जरूर दूंगा.
मेरे प्रिय पाठको आप बिहार के किस जिले से रहने वाले हैं आप नीचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं .
ताकि मैं उस डिस्ट्रिक्ट के हिसाब से मैं आपको बता सकूं कि वहां पर आप कौन सा व्यवसाय कर सकते हैं और कौन सा व्यवसाय नहीं कर सकते हैं. जय हिन्द
Chhapra
For lone poultry form
Poultry farm lone