(E Dharti) Apna Khata Rajasthan Online Check: apnakhata.raj.nic.in राजस्थान अपना खाता, जमाबंदी, नकल भूलेख

Apna Khata Rajasthan Online Check | राजस्थान E Dharti ऑनलाइन जमाबंदी | नकल भूलेख रिपोर्ट | राजस्थान अपना खाता ऑनलाइन |

क्या आप राजस्थान के निवासी है अगर हाँ और आप अपना खाता, जमाबंदी, नकल भूलेख या भूमि से सम्बंधित कोई भी जानकारी जानना चाहते है तो आप बिलकुल सही वेबसाइट पर है क्यूंकि इस लेख में भूमि से जुड़ी सभी जानकारियों को बहतु ही स्पष्ट और सरल शब्दों में बताया गया है. जैसे की कैसे आप डिजिटलीकरण का इस्तेमाल करते हुए अपने मोबाइल या कंप्यूटर से ही घर बैठे आप अपनी जमीन की सभी जानकारियों को देख सकते है और जरुरी दस्तवेजो को डाउनलोड भी कर सकते.

आज से कुछ साल पहले ही Apna Khata पोर्टल की शुरुवात की गई. इस वेबसाइट apnakhata.raj.nic.in पर राजस्थान सरकार, ने भूमि से जुड़ी सभी जानकारियों को अपलोड करने की जिम्मेदारी राजस्व मण्डल को सौपी गई है. राजस्व मण्डल समय-समय पर अपना खाता पोर्टल को अपडेट करता रहता है.

अगर आप अपनी जमीन से जुड़ी सभी जानकारियों को बिना किसी दिक्कत के जानना चाहते है तो आप इस लेख को अंत तक पढ़ सकते है. इस लेख में हमने सभी राजस्थान भूमि से जुड़ी जानकारियों को बताया है जैसे कि अपना खाता राजस्थान क्या है? इसका उद्देश्य, लाभ, विशेषताएं, अपना खाता जमाबंदी नकल देखने की प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया, भू नक्शा देखने की प्रक्रिया इत्यादि.

Contents hide
2 E Dharti Portal Rajasthan

Apna Khata Rajasthan Portal

क्या आप जानते है की अपना खाता राजस्थान पोर्टल को और किस नाम से जाना जाता है, अगर नही जानते तो मैं आपको बताता चलू की इसे ई धरती (E Dharti) के नाम से भी जानते है. इस पोर्टल की शुरुआत करने का मुख्या कारण यही था की कार्य प्रणाली में पारदर्शिता आये और कम समय में ही लोग अपनी जमीन की जानकारियों को हासिल कर पाएं.

इस वेबसाइट के माध्यम से आप अपनी जमीन या किसी अन्य व्यक्ति की जमीन का खसरा नंबर जान सकते है और आप यह यह भी जान सकते है की भूमि का मालिक कौन है. यदि आप कभी किसी बैंक से लोन लेते है और आपको जमीन से जुड़ी दस्तवेजो की जरुरत पड़ती है तो आप अपना खाता पोर्टल राजस्थान द्वारा दस्तावेजो को प्राप्त कर सकते है. आपको बताता चलू की इस पोर्टल से डाउनलोड किये गए सभी दस्तावेज बैंक द्वारा मान्य होते है.

E Dharti Portal Rajasthan

ई धरती (E Dharti) को अपना खाता ( Apnakhata ) के नाम से भी जाना जाता है. राजस्थान प्रदेश के सभी निवासी अपनी जमीन से जुड़ी सभी जानकारियों को अपना खाता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जान सकते है जैसे की खेती की जमाबंदी, खसरा नंबर, भूमि का नक्शा के बारे में जान सकते है और जरुरी दस्तावेजो का प्रिंटआउट भी निकाल सकते है. इसके लिए आपको अब सरकारी दफ्तर के चक्कर नही काटने पड़ेगे. क्यूंकि अब आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर से इन्टरनेट के माध्यम से राजस्व मण्डल, राजस्थान सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर जमीन से जुड़ी सभी जानकारीयों को ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त कर सकते है.

Apna Khata or E Dharti Portal Rajasthan Overview

Name of Post Apna Khata or E Dharti Portal
in Hindi राजस्थान अपना खाता
Launched by राजस्व मण्डल, राजस्थान सरकार
Beneficiaries राजस्थान के सभी नागरिक
Major Benefit Everyone can get their our Land Record
POST Objective Aware to Rajasthan peoples
E Dharti Portal under State Government
Application mode ONLINE
Launched in Rajasthan
Post Category Rajasthan Yojana
Official Website apnakhata.raj.nic.in
Lrc Bihar Bhumi
Post Dates
Published on 17/09/2021
Update on 17/09/2021
Post written by Priyanka Yadav
Important Links
 Apna Khata Rajasthan  Online Links
Official Website Click Here
Application Fees नीचे देखे
Payment mode नीचे देखे

अपना खाता राजस्थान का उद्देश्य

राजस्थान सरकार ने अपना खाता पोर्टल की शुरुआत इस उद्देश से की है की राज्य के वो लोग जो अपनी भूमि से जुड़ी जानकारी को जानना चाहते है उन्हें किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हों और वह घर बैठे ही जमीन से जुड़ी सभी जानकारियों को जान सके. राज्य सरकार की इस पहल से प्रदेश के नागरिक काफी खुश है क्यूंकि उन्हें अब सरकारी दफ्तर जाने की जरुरत नही है. अब वह इन्टरनेट के मध्यम से अपनी भूमि का विवरण ऑनलाइन माध्यम से जान सकते है. आईये अब नीचे प्रतिलिपि शुल्क के बारे में जान लेते है.

प्रतिलिपि शुल्क ( Copy Fee )

जमाबंदी प्रतिलिपि, नामांतरण पी21, और नक्शा प्रतिलिपि के शुल्क अलग- अलग है. जोकि आप नीचे चार्ट के माध्यम से जान सकते है:-

S.no अभिलेख का नाम परिमाण  शुल्क
जमाबंदी प्रतिलिपि 10 खसरा नंबर तक प्रत्येक अतिरिक्त 10 खसरा नंबर या उसके भाग के लिए ₹10 ₹5
नामांतरण पी21 प्रत्येक नामांतरण के लिए ₹20
नक्शा प्रतिलिपि प्रत्येक 10 खसरा नंबर या उसके भाग के लिए ₹20

E Dharti Rajasthan पोर्टल के लाभ

राजस्थान ई धरती पोर्टल के निम्लिखित लाभ है :-

  • अपना खाता पोर्टल के जरिए सम्बंधित राज्य का कोई भी नागरिक अपना जमाबंदी नंबर और खसरा नंबर बड़ी आसानी से पता कर सकता है.
  • अब लोगो को खसरा नक़ल निकालने के लिए पटवारखाने के चक्कर नही काटने पड़ेगे.
  • अपना खाता पोर्टल पर भूमि से सम्बंधित कागजात के अपलोड होने से लोगो का समय बचेंगा.
  • राजस्थान राज्य के लोग अब घर बैठे ही इन्टरनेट के माध्यम से अपना खाता पोर्टल पर अपना खाता नंबर डालकर जमीन से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे जमाबंदी नकल और गिरधावरी रिपोर्ट, भूमि नक्शा ,खतौनी इत्यादि प्राप्त कर सकते है.
  • सम्बंधित प्रदेश के लोग अपनी जमीन की जानकारी बिलकुल मुफ़्त में ले सकते है, केवल उनको जमाबंदी प्रतिलिपि, नामांतरण पी21, और नक्शा प्रतिलिपि का शुल्क देना होगा.

जमाबंदी नकल ऑनलाइन कैसे देखे ? How to check Apna Khata Rajasthan Jamabandi copy online

राजस्थान राज्य के वो लोग जो अपना खाता जमाबंदी नकल ऑनलाइन देखना चाह रहे है, वो नीचे दिए गए बिंदु को पढ़कर जान सकते है:-

  • सबसे पहले आपको राजस्थान अपना खाता की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • जैसे ही आप आधिकारिक वेबसाइट पर जायेंगे वैसे ही आपके सामने एक होम पेज खुल कर आ जायेगा.
apna khata
  • उस होम पेज पर आपको सर्वप्रथम जिला चुने के विकल्प पर क्लिक करना होगा उसके बाद आपको अपना जिला चुनना होगा.
  • जिला चुनने के तुरंत बाद आपके मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज खुल कर आ जायेंगा, उस पेज पर आपको तहसील का नाम चुनना होगा.
Rajasthan Apna Khata
  • जैसे ही आप अपना तहसील चुन लेते है उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेंगा.
apnakhata
  • तहसील का चुनाव करने के बाद आपको अपने गाँव का नाम चुनना होगा.
apna khata
Apna Khata
  • गाँव का नाम चुनने के बाद आपके सामने एक फॉर्म खुल कर आयेंगा.
  • उसके बाद उस फॉर्म में पूछी गई जानकारियों को भरना होगा जैसे:- आवेदक का नाम, आवेदक का शहर, पता इत्यादि.
राजस्थान अपना खाता
  • फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको नकल जारी करने के लिए विकल्प सेक्शन में जाकर अपने अनुसार उचित विकल्प को चुनना होगा. जैसे की आप नक़ल जारी करने के लिए कौन सी जानकारी देना चाहते है जैसे:-खाता संख्या ,खसरा संख्या , फिर नाम से या USN से
  • दिए गए विकल्प में से आपको एक विकल्प का चुनाव करना होगा, आप चाहे तो खाता संख्या का भी चयन कर सकते है.
  • अंत में नक़ल जारी के विकल्प का सही चुनाव करने के बाद आप जमाबंदी नक़ल ऑनलाइन देख पाएंगे.
APNA KHATA

E-mitra Log in Process Apna Khata

ई मित्र में लॉग इन करने की प्रक्रिया निम्लिखित है;-

  • सबसे पहले आपको Apna Khata राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा- आधिकारिक वेबसाइट
  • Apna Khata राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर एक होम पेज खुल कर आयेंगा.
  • उस होम पेज पर आपको e-mitra लॉग इन का लिंक दिखाई देगा उस लिंक पर आपको क्लिक करना होगा.
E-mitra Log in Process Apna Khata
  • ई मित्र में लॉग इन होने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आयेंगा, उस पेज में आपको उपयोगकर्ता का नाम, पासवर्ड तथा सत्यापन को दर्ज करना होगा.
  • उपयोगकर्ता का नाम, पासवर्ड तथा सत्यापन को दर्ज करने के बाद आपको लॉग इन के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • लॉग इन के बटन पर क्लिक करने के पश्चात् आप सफलतापूर्वक e-mitra में लॉग इन हों जायेंगे.

राजस्थान भू नक्शा \ खसरा मैप डाउनलोड कैसे करे

भू नक्शा \ खसरा मैप डाउनलोड करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:-

  • राजस्थान भू नक्शा \ खसरा मैप डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको  आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक पेज खुल कर आयेंगा.
apna khata e dharti
  • उस होम पेज पर आपको कुछ जानकारियों को भरना होगा जैसे की जिला, तहसील, गाँव, हलकास, शीट इत्यादि.
  • सभी पूछी गई जानकारियों को भरने के बाद आपको खसरा नंबर पर क्लिक करना होगा. खसरा नंबर आपको मैप में देखने को मिल जायेंगे.
  • खसरा नंबर पर क्लिक क्लीक करने के बाद आपक नक्शा देख पाएंगे.
  • अगर आप नक़्शे को डाउनलोड करना चाहते है तो आपको उसके लिए प्रिंट के विकल्प पर क्लिक करना होगा उसके बाद आप पीडीऍफ़ फाइल को सेव कर सकते है और चाहे तो उसका प्रिंटआउट भी ले सकते है.

अपना खाता नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ? How to apply online for Apna Khata transfer?

अगर आप अपना खाता नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आप निम्नलिखित तरीको को फॉलो कर सकते है:-

  • सर्वप्रथम आपको Apna Khata राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा .
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल कर आयेंगा.
  • उस होम पेज पर आपको नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करे का आप्शन दिखाई देगा.
  • फिर आपको नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करे के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • तत्पश्चात आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेंगा.
अपना खाता राजस्थान
ApnaKhata
  • फिर आपके सामने एक आवेदन फॉर्म कर आ जायेंगा.
  • उस आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारियों को आपको सही सही भरना होगा जैसे की वेदक का नाम , मोबाइल नंबर ,पिता का नाम ,पता , जिला , गांव इत्यादि.
  • सभी जानकारियों को भरने के एक बार मिलान अवश्य कर ले उसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करे.
  • सबमिट के बटन पर क्लिक के बाद आप अपना खाता नामांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन सफलतापूर्वक कर पाएंगे.

राजस्थान अपना खाता जिलेवार ऑफिसियल वेबसाइट

अगर आप सीधे अपने जिले के वेबसाइट पर जाकर अपना खाता राजस्थान की जानकारी हासिल करना चाहते है तो नीचे जिलेवार ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक उपलब्ध कराया गया है.

जिलों के नाम ऑफिसियल वेबसाइट जिलों के नाम ऑफिसियल वेबसाइट
अजमेर यहां क्लिक करें बीकानेर यहां क्लिक करें
अलवर यहां क्लिक करें बूंदी यहां क्लिक करें
बांसवाड़ा यहां क्लिक करें चित्तौड़गढ़ यहां क्लिक करें
बारां यहां क्लिक करें चुरु यहां क्लिक करें
बाड़मेर यहां क्लिक करें डोसा यहां क्लिक करें
भीलवाड़ा यहां क्लिक करें डूंगरपुर यहां क्लिक करें
हनुमान नगर यहां क्लिक करें जयपुर यहां क्लिक करें
जालौर यहां क्लिक करें पाली यहां क्लिक करें
झालावाड़ यहां क्लिक करें प्रतापगढ़ यहां क्लिक करें
झुंझुनू यहां क्लिक करें राजसमंद यहां क्लिक करें
जोधपुर यहां क्लिक करें सवाई माधोपुर यहां क्लिक करें
करौली यहां क्लिक करें सीकर यहां क्लिक करें
नागौर यहां क्लिक करें श्रीगंगानगर यहां क्लिक करें
कोटा यहां क्लिक करें सिरोही यहां क्लिक करें
टोंक यहां क्लिक करें उदयपुर यहां क्लिक करें
भरतपुर यहां क्लिक करें धौलपुर यहां क्लिक करें
ApnaKhata

राजस्व अधिकारी लॉगिन- प्रक्रिया

यदि आप राजस्थान राजस्व विभाग के कर्मचारी है और आप राजस्व अधिकारी लॉगिन करने की प्रक्रिया को जानना चाहते है तो आप निम्नलिखित प्रक्रिया को पढ़ कर जान सकते है की आप कैसे लॉग इन कर सकते है:-

  • सबसे पहले आपको अपना खाता राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक पेज खुल कर आयेंगा.
  • उस होम पेज पर आपको राजस्व अधिकारी लॉगिन करने का लिंक दिखाई देगा उस लिंक पर आपको क्लिक करना होगा.
e dharti
apnakhata
  • राजस्व अधिकारी लॉगिन के लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जायेंगा.
  • उस होम पेज पर आपसे कुछ जानकारी पूछी जाएँगी जैसे की यूजरनेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड.
  • सभी जानकरियो को भरने के बाद आपको लॉग इन के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • लॉग इन के बटन पर क्लिक करने आप सफलतापूर्वक लॉग इन कर पाएंगे.

नामांतरण की स्थिति देखने की प्रक्रिया

यदि आप नामांतरण की स्थिति देखने की प्रक्रिया को जानना चाहते है तो आप निम्नलिखित बिंदु के माध्यम से समझ सकते है:-

  • सबसे पहले आपको अपना खाता राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा जो की है –आधिकारिक वेबसाइट
  • उसके बाद आपके सामने एक होम पेज खुल कर आयेंगा.
  • उस होम पेज पर आपको  नामांतरण की स्थिति का लिंक दिखाई देंगा उस लिंक पर आपको क्लिक करना होगा.
e dharti
apnakhata
  • उस लिंक पर क्लिक करने के पश्चात आपके मोबाइल या कंप्यूटर स्क्रीन पर जिलों की सूचि खुल कर आ जाएँगी.
  • जिलो की सूचि में से आपको अपने अनुसार जिले का चयन करना होगा.
  • अपने जिले का चयन करने के पश्चात आपके सामने नामांतरण की स्थिति खुल कर आ जाएँगी.

जिले के अनुसार नामांतरण की स्थिति 

जिले के अनुसार नामांतरण की स्थिति दिनाँक 15/08/2021 तक नीचे प्रस्तुत किया गया है, यदि आप वर्तमान डाटा जानना चाहते है तो उसके लिए आपको अपना खाता राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

S.NO जिला का नाम कुल नामांतरण नामांतरण निर्णीत निर्णित औसत दिन निर्णीत मध्य दिन
1 अजमेर 99702 93562 22 16
2 अलवर 118515 112363 20 12
3 उदयपुर 60224 55572 34 1
4 करौली 26074 24541 24 21
5 कोटा 42262 38579 27 22
6 गंगानगर 93906 88818 16 10
7 चूरू 130220 125886 19 14
8 चित्तौड़गढ़ 44224 40760 21 18
9 जयपुर 139900 131449 23 13
10 जैसलमेर 17051 15871 24 20
11 जालोर 58757 54025 26 13
12 जोधपुर 34026 29755 21 7
13 झूंझुनू 117802 113982 15 10
14 झालावाड़ 58833 54767 22 14
15 टोंक 44914 41154 28 21
16 डूँगरपुर 43632 41591 20 14
17 दौसा 38340 36031 23 19
18 धौलपुर 35600 32516 20 17
19 नागौर 121456 115464 19 14
20 प्रतापगढ 37141 35397 22 14
21 पाली 35223 30976 34 21
22 बूँदी 27530 24258 25 17
23 बाड़मेर 25418 22163 18 4
24 बाराँ 27537 25557 22 20
25 बाँसवाड़ा 50583 46910 33 13
26 बीकानेर 53112 48268 24 18
27 भरतपुर 90162 85129 17 6
28 भीलवाड़ा 64805 58353 29 19
29 राजसमन्द 21807 18702 27 11
30 सवाईमाधोपुर 31833 28399 29 19
31 सिरोही 9193 8392 49 49
32 सीकर 135227 130047 17 10
33 हनुमानगढ़ 62704 59740 21 13
Total 1997715 1868977 23 15

Apna Khata- Rajasthan मोबाइल ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

आप चाहे तो अपना खाता राजस्थान का मोबाइल एप्प डाउनलोड भी कर सकते है. नीचे डाउनलोड करने की प्रक्रिया बताई गई है :-

Apna Khata- Rajasthan मोबाइल ऐप
Apna Khata- Rajasthan मोबाइल ऐप
  • मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल से गूगल प्ले स्टोर में जाना होगा.
  • उसके बाद आपको सर्च में लिखना होगा Apna Khata- Rajasthan.
  • उसके बाद आपको सर्च करना होगा.
  • सर्च करने के बाद आपके मोबाइल में कुछ एप्प की सूचि खुल कर आएँगी.
  • उस सूचि में से आपको अपना खाता राजस्थान को इनस्टॉल करना होगा.
  • इनस्टॉल करने के बाद आपके मोबाइल फ़ोन में एप्प सफलतापूर्वक डाउनलोड हों जायेंगा.

अपना खाता -राजस्थान की मोबाइल एप्लीकेशन से आप निम्नलिखित सेवाओ का आनंद ले सकते है:-

  • धरा- जमाबंदी नक़ल और खसरा मैप की जानकारी
  • ई धरती : जमाबंदी नक़ल और खसरा मैप की जानकरी
  • भू नक्शा राजस्थान
  • ई पंजीयन राजस्थान, पंजीकरण और मूल्यांकन की जानकरी ले सकते है
  • एरिया कनवर्टर
  • राजस्थान कैलंडर २०२१ भी देख सकते है.

संपर्क करने का पता अपना खाता राजस्थान

राजसव मंडल राजस्थान,

टोडरमल मार्ग, सिविल लाइंस,

अजमेर, पिन कोड 305001

Apna Khata Rajasthan Jamabandi Nakal Contact Number

यदि आप राजस्थान आपका खाता राजस्व अधिकारी का फ़ोन नंबर लेना चाहते है तो आप नीचे दिए गए प्रक्रिया को फॉलो कर सकते है:-

  • सर्वप्रथम आपको अपना खाता राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ApnaKhata Rajasthan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने एक होम पेज खुल कर आ जायेंगा.
  • उस होम पेज पर आपको अपने जिले का चयन करना होगा.
Apna Khata Online
  • जिले के चयन करने के पश्चात आपके सामने आपके जिले के  apnakhata Revenue Officer का संपर्क नंबर आ जायेंगा.
  • चित्र के माध्यम से हमने नीचे अजमेर जिले के राजस्व आधिकारी के संपर्क सूत्र दिखाया भी है आप देख सकते है.
Apna Khata Rajasthan Online
apnakhata Revenue Officer का संपर्क नंबर
  • इस तरह आप अपने जिले के आधिकारियो का नंबर सर्च करके उनसे अपनी समस्या का समाधान फ़ोन पर बात करके कर सकते है.

निष्कर्ष:-(E Dharti) Apna Khata Rajasthan Online

मेरे प्रिय पाठको उम्मीद करता हूँ की आपको इस लेख(E Dharti) Apna Khata Rajasthan Online Check: apnakhata.raj.nic.in राजस्थान अपना खाता, जमाबंदी, नकल भूलेख के माध्यम से आप सब कुछ जान गए होंगे और अगर आप इससे सम्बंधित कुछ और जानना चाहते है तो आप मुझे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है. मैं 24 से 48 के भीतर उत्तर देने का पूरा प्रयास करूँगा.

FAQ – नकल जमाबंदी खसरा | राजस्थान अपना खाता

आईये अब कुछ ऐसे प्रश्न को जान लेते है

अपना खाता राजस्थान क्या है ?

राजस्थान अपना खाता पोर्टल की शुरुआत राज्य सरकार ने की थी. इस पोर्टल पर राजस्थान के नागरिक अपनी भूमि से जुड़ी सभी जानकारी जान सकते है. इस पोर्टल के माध्यम से सम्बंधित राज्य के नागरिक भूमि की जानकारी, जमाबंदी नकल, नक्शा, खसरा , bhulekh  इत्यादि जान सकते है.

अपना खाता राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?

राजस्थान अपना खाता की आधिकारिक वेबसाइट https://apnakhata.raj.nic.in/ है.

अपना खाता राजस्थान के द्वारा जमाबंदी नकल कैसे निकाले ?

आप अपना खाता राजस्थान के वेबसाइट का इस्तेमाल करके जमाबंदी की नक़ल आसानी से प्राप्त कर सकते है. जमाबंदी की नक़ल निकालने के लिए सर्वप्रथम आपको अपना खाता की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा उसके बाद आपको अपने ग्राम, पंचायत इत्यादि का चयन करना होगा. पूरी प्रक्रिया जानने के लिए आप इस लेख को पूरा पढ़ सकते है क्यूंकि इस लेख में हमने ज्भूमि से सम्बंधित सभी जरुरी जानकारियों को बताया है जिसे पढ़ आप बड़ी आसानी से जान सकते है.

क्या हमें भूमि का विवरण देखने के लिए पैसे देने पड़ते हैं?

जी नही, अगर आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर स्वयं अपनी भूमि से जुड़ी जानकारी लेते है तो आपको किसी भी प्रकार का शुल्क देने की आवश्यकता नही है क्यूंकि यह https://apnakhata.raj.nic.in/ पोर्टल सबके लिए जानकारी हासिल करने के लिए मुफ़्त है.

क्या अपना खाता राजस्थान की मोबाइल एप्प है ?

जी हाँ, आप अपने मोबाइल से अपना खाता राजस्थान की एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते है.

क्या हम अपने जमाबंदी नकल भूमि के विवरण को अपने मोबाइल से प्राप्त कर सकते हैं ?Apna Khata

जी बिलकुल, आप अपने स्मार्ट फ़ोन के माध्यम से जमाबंदी नकल भूमि के विवरण जान सकते है. आप चाहे तो सीधे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी जान सकते है या फिर आप मोबाइल में अपना खाता राजस्थान की एप्लीकेशन को डाउनलोड करके भी जान सकते है.

जिले के अनुसार नामांतरण की स्थिति दिनाँक 12/01/2021 तक क्या है? Apna Khata

यदि आप जिले के अनुसार नामांतरण की स्थिति दिनाँक 12/01/2021 तक जानना चाहते है तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जान सकते है जो की है http://apnakhata.raj.nic.in/mutation_mean.aspx . या फिर आप नीचे दिए गए फोटो के माध्यम से भी जान सकते है. फोटो को आप डाउनलोड भी कर सकते है.

ApnaKhata Rajasthan

राजस्थान अपना खाता/Jamabandi ई-धरती राजस्थान

सम्बंधित राज्य के सभी नागरिक अपना खाता खसरा जमाबंदी खेवट/खतोनी नंबर ऑनलाइन देख सकते हैं. यदि आप चाहे तो हसीलदार के डिजिटल हस्ताक्षरित या हस्ताक्षर वाली जमाबंदी भी निकाल सकते है.

नक़ल के दो प्रकार होते है जो की निम्नलिखित है :-

  1. सूचनार्थ नकल
  2. ई हस्ताक्षरित अधिकृत नकल

सूचनार्थ नकल: यह नकल सिर्फ और सिर्फ हमारी जानकारी के लिए होता इसका प्रयोग हम दस्तावेज के रूप में नही कर सकते है.

ई हस्ताक्षरित अधिकृत नकल: इस दस्तावेज पर तहसीलदार के डिजिटल हस्ताक्षरित या ई-साइन होते है. इसे डिजिटल जमाबंदी के नाम से भी जानते है.

इस योजना का नाम अपना खाता / ई धरती रखा गया है. जिसे bhulekh भी कहा जाता है, भूलेख दो अलग शब्दोंसे मिलकर बना है भू + लेख.

इस योजना के तहत हर कोई जमीन मालिक अपनी जमीन का पूर्ण विवरण Jamabandi bhulekh देख सकता है. राजस्थान सरकार राजस्व मंडल जमाबंदी के तहत राजस्थान के सभी लोग अपनी जमाबंदी खेवट/खतोनी भूलेख ऑनलाइन बड़ी आसानी से देख सकते हैं.

Apna Khata e Dharti  के फायदे क्या क्या है ?

Apna khata ई-धरती भूलेख में आप अपना खसरा नंबर, खतौनी नंबर जमाबंदी नंबर पता कर सकते हैं.

भूलेख राजस्थान में आप सभी अपने जमीन का विवरण घर बैठे देख सकते हैं और तहसीलदार के डिजिटल हस्ताक्षरित या हस्ताक्षर वाली ई-साइन जमाबंदी निकाल भी सकते हैं.

अगर आपको अपनी जमीन के बारे में पता करवाना है तो आपको पटवारखाने जाने की जरूरत नहीं है. राजस्थान Apnakhata में सिर्फ रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको यह सुविधा मिल सकती है.

Apna Khata Rajasthan पोर्टल की सेवाएं कौन -कौन सी है ?

अपना खाता राजस्थान पोर्टल पर भूमि से जुड़ी सभी सेवाएँ मौजूद है जिनमे से कुछ निम्नलिखित है:-

  1.  भूमि की नकल
  2. भूमि की जमाबंदी
  3. खसरा (Khasra)
  4. खतौनी (Khatauni)
  5. भुलेख/भु-अभिलेख
  6. भू नक्शा

भूमि की नकल: अपना खाता पोर्टल से आप बड़ी आसानी से अब जमीन की नक़ल निकाल पाएंगे इसके लिए आपको कही जाने की जरुरत नही है.अधिक जानकारी के लिए आप इस लेख को पढकर ले सकते है.

भूमि की जमाबंदी:भूमि से जुड़ी दस्तावेजो में से एक है. इस दस्तवेज से यह प्रमाणित होता है की भूमि का मालिक कौन है. अगर आप इस दस्तावेज को प्राप्त करना चाहते है तो आप आधिकारी वेबसाइट से जाकर प्राप्त कर सकते है. आपको बताता चलू की इस दस्तावेज में भूमि से जुड़ी सभी जानकारी दी होती है जैसे की भूमि का मालिक का नाम, क्षेत्र, मालिकों का हिस्सा और अन्य अधिकार की जानकारी भी दी होती है. इस दस्तवेजो को यदि आप डाउनलोड भी करना चाहते है तो आप ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बड़ी आसानी से कर पाएंगे और फिर आप उसका आप प्रिनौत भी ले सकते है. जमाबंदी शब्द पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश के उत्तरी राज्यों में भूमि अभिलेखों के नाम से जाना जाता है.

Apna Khata Rajasthan से जुड़ी कुछ अन्य जानकारियाँ

खसरा: यह एक ऐसा दस्तावेज है जिस में कृषि भूमि प् उगाई जाने वाली फसल का विवरण दिया होता है और साथ ही साथ इस दस्तावेज में ग्रामीण इलाकों में भूमि बेल्ट की जानकारी उपलब्ध रहती है. इस दतावेज को कृषि से संबंधित कानूनी दस्तावेज भी माना जाता है.

खतौनी: यह दस्तवेज कृषि भूमि से जुड़ा होता है. किसी भी कृषि भूमि का मालिक कौन है यह खतोनी से पता चल जाता है और इसमें सभी भूखंडो की जानकारी उपलब्ध रहती है.

भुलेख/भु-अभिलेख: भूलेख दो शब्दों से मिलकर बना है, भू+लेख = भूलेख. यदि आप अपना खाता राजस्थान के पोर्टल से से भूमि से जुड़ी किसी भी जानकारी को प्राप्त करना चाहते है तो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है और आधिक जानकारी के आप इस लेख को शुरुआत से पढ़ सकते है क्यूंकि इस लेख मे राजस्थान भूमि से सभी जानकारियों को प्राप्त करने की प्रक्रिया को बहुत ही सरल शब्दों में बताया गया है.

भू नक्शा: यदि आप अपने भूमि का नक्शा प्राप्त करना चाहते है तो आप आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है और आधिक जानकारी के आप इस लेख को शुरुआत से पढ़ सकते है क्यूंकि इस लेख मे राजस्थान भूमि से सभी जानकारियों को प्राप्त करने की प्रक्रिया को बहुत ही सरल शब्दों में बताया गया है. भू नक्शा में भूमि से जुड़ी सभी जानकारी दी होती है जिससे आप चित्र के माध्यम से सकते है.

राजस्थान फसल गिरदावरी की रिपोर्ट ऑनलाइन कैसे देखें?

यदि आप राजस्थान फसल गिरदावरी की रिपोर्ट ऑनलाइन देखना चाहते है तो आप निम्नलिखित प्रक्रिया को जान सकते है:-

  • सर्वप्रथम आपको राजस्थान धरा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके एक होम पेज खुल कर आ जाएँगी.
  • उस होम पेज पर को जानकारियों को भरना होगा जैसे की जिले का चयन,तहसील, गाँव , और फसल और संबंध का चयन करना होगा.
  • उसके बाद आपको आगे बढे पर क्लिक करना होगा.
Girdavari Report ApnaKhata Rajasthan
  • आगे बढ़े पर क्लिक करने के पश्चात आप बड़ी आसानी से फसल गिरदावरी की रिपोर्ट देख पाएंगे.

धरा क्या है?

Dhara एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिससे शुरू करने श्रेय राजस्थान को जाता है. इस एप्लीकेशन को मुख्या उद्देश यह था की धरा के जरिए सम्बंधित राज्य के नागरिक राजस्थान के कृषि भू. अभिलेख के अंतर्गत जमाबंदी ऑनलाइन देख सके. इस वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन जमाबंदी केवल जानकारी के लिया दिया गया है इस कोई भी व्यक्ति किसी भी न्यायालय या कार्यालय में प्रमाणित / प्राधिकृत प्रति के रूप में प्रस्तुत नही कर सकता.

Dhara से आप क्या कर सकते है?

धरा पर राजस्थान के नागरिक सम्बंधित राज्य से जुड़ी भूमि की निम्नलिखित जानकारियाँ प्राप्त कर सकते है:-

  • अपने गाँव के ऐतिहासिक दस्तावेज़ देख सकते है
  • आप अपने खाते को आधार से लिंक भी कर सकते है
  • अपने खसरे संख्या के लिए सीमा ज्ञान का आवेदन कर सकते है
  • राजस्व अधिकारी की जानकारी भी आप बड़ी आसानी से देख सकते है
  • अपने नज़दीकी e-mitra केंद्र देख सकते है
  • धरा से जुडी तकनिकी complaint कर सकते है

क्या धरा से सब तहसीलो की जमाबंदी देखी जा सकती है?

जी नही, अभी धरा से आप केवल ऑनलाइन तहसीलो की जमाबंदी देख सकते है. अन्य तहसीलो की jamabandi धरा के अगले अपडेट में उपलब्ध होगी.

क्या धरा से जमाबंदी डाउनलोड भी कर सकते है?

जी हाँ, आप dhra पर ऑनलाइन तहसीलो की जमाबंदी देख व डाउनलोड बड़ी आसानी से कर सकते है.लेकिन यह जमाबंदी की प्रतिलिपि सिर्फ और सिर्फ अपनी जानकारी के लिए है. इसका उपयोग किसी भी न्यायालय में साक्ष्य के रूप में नहीं कर सकते है.

Disclaimer :For Apna Khata Rajasthan Post

Apna Khata Rajasthan के इस लेख को लिखते समय सभी जानकारियों को समाचार पत्र या फिर अपना खाता राजस्थान के ऑफिसियल वेबसाइट से एकत्रित किया गया है. अगर इस लेख में फिर भी कोई त्रुटी पायी जाती है तो इसके जिम्मेदार न वेबसाइट के संचालक होंगे न ही जिसके द्वारा यह लेख लिखा गया है. इसलिए सभी प्रिय पाठको को यह दिशा निर्देश दिया जाता है की सभी जानकारियों को एक बार ऑफिसियल वेबसाइट से जरुर देख ले.

इस लेख में जो भी स्क्रीनशॉट लिए गए है, वह सभी अपना खाता राजस्थान के ऑफिसियल वेबसाइट से लिए गए है, इसका कॉपीराइट हमारे पास नही है. स्क्रीनशॉट का प्रयोग सिर्फ इसलिए किया गया है ताकि लोगो तक सरल तरीके से जानकारी पहुचाया जा सके.

Apna Khata Rajasthan Post written by Priyanka Yadav

Leave a Comment

मुझसे बात करे
1
Hello
हेल्लो,
मैं आपकी क्या सहायता क सकता हूँ ?